हम तो दरिया हैं, समुंदर में मिल जायेंगे, तुम कहां जाओगे दुनिया में अंधेरा करके.''
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 21 October, 2024 23:16
- 109

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच की जा रही है. उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी अपने पिता के जाने के गम से सदमे में हैं. जीशान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर बाबा सिद्दीकी की एक पसंदीदा शायरी शेयर करते हुए उन लोगों को संदेश देने की कोशिश की है, जिसने उनके सिर से पिता के साये को छीन लिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''पापा की पसंदीदा शायरियों में से एक- "हम तो दरिया हैं, समुंदर में मिल जायेंगे, तुम कहां जाओगे दुनिया में अंधेरा करके.''
Comments