गढ़मुक्तेश्वर में अपराधियों पर पुलिस का कहर पिछले एक महीने में तीन थानों में एक साथ मुठभेड़

गढ़मुक्तेश्वर में अपराधियों पर पुलिस का कहर पिछले एक महीने में तीन थानों में एक साथ मुठभेड़

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़

गढ़मुक्तेश्वर में अपराधियों पर पुलिस का कहर पिछले एक महीने में तीन थानों में एक साथ मुठभेड़ 

गढ़ सर्किल में अपराधियों पर पुलिस का कहर : एक माह में सात मुठभेड़ें, गोकशों की अब खैर नहीं

 गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस ने पिछले एक महीने में अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। तीन थानों में सात मुठभेड़ें हुईं, जिसमें कई बदमाश गिरफ्तार हुए। गोकशी और संगठित अपराध में लिप्त अपराधियों के खिलाफ...

गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ सर्किल की पुलिस ने बीते एक माह में अपराधियों के खिलाफ जिस तीव्रता और सख्ती से अभियान चलाया है, उसने अपराधियों की कमर तोड़ कर रख दी है। गोकशी और संगठित अपराधों में लिप्त बदमाशों को पुलिस अब किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है। आंकड़े बताते हैं कि केवल 30 दिनों के भीतर गढ़ सर्किल के तीन थानों में गढ़, सिंभावली और बहादुरगढ़ में कुल सात मुठभेड़ें हुई हैं। इनमें दर्जनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, कई घायल हुए और कई के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट जैसी कठोर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।   गढ़ कोतवाली में दो मुठभेड़ गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि 19 व 29 जून में दो मुठभेड़ें दर्ज की गई हैं, जिनमें हाल ही में हुई मुठभेड़ सबसे चर्चित रही।

इस मुठभेड़ में दो इनामी गोकश पुलिस फायरिंग में घायल हुए, जिनके कब्जे से अवैध असलहे और गोकशी के उपकरण भी बरामद किए गए। इन बदमाशों पर मुरादाबाद, हापुड़, सम्भल और रामपुर में ढाई दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वहीं एक मुठभेड़ अक्खापुर के जंगल में हुई। इस बीच बदनाश नूर कुरैशी ने पुलिस पर फायर किया था। -- सिंभावली में चार मुठभेड़ हुईं -28 मई में तेल चोरी करने वाले गिरोह ने चलाई थी गोली जिसमे आरोपी वसीम दाहनिही पैर में गोली लगने से घायल हुआ था। -20 जून को बक्सर नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान वांछित हशुपुर का आरोपी जाहिद गिरफ्तार हुआ था। -22 जून की रात को पुलिस ने 25 हजार इनामी शहजाद सैफी को मुठभेड़ में घायल किया था। -25 जून को सिंभावली नहर पटरी पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान रिजवान उर्फ कांचू निवासी पलवाड़ा बहादुरगढ़ को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। -- बहादुरगढ़ में एक मुठभेड़ 25 जून की रात को थाना प्रभारी मनोज बालियान ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश को दबोच लिया। जिसमें गाजियाबाद के बिलाल गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी से चोरी की बाइक बरामद हुई।  बोले सीओ अपराध को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना। जो कानून हाथ में लेगा, उसे सजा जरूर मिलेगी। पुलिस की इस लगातार कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल पैदा हुआ है। पुलिस द्वारा हिस्टीशीटरों और संगीन अपराधों में लिप्त आरोपियों की तलाश जारी है। वरूण कुमार मिश्रा, सीओ गढ़!

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *