डीएम अंकल फिर आना, घायल बच्चों के खिले चेहरे:घायल बच्चों से मिलकर जाना हाल
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 28 July, 2025 16:21
- 40

हापुड़ न्यूज़
डीएम अंकल फिर आना, घायल बच्चों के खिले चेहरे:घायल बच्चों से मिलकर जाना हाल
हापुड़ के गांव भमेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को छत का प्लास्टर गिरने से दो बच्चे घायल हो गए थे। रविवार को बच्चों का हाल जानने के लिए डीएम गांव पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों के साथ मौज मस्ती भी की। वहीं डीएम ने पूरे प्रकरण के लिए जांच कमेटी का गठन किया है।दरअसल गांव भमेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को छत का प्लास्टर गिरने से कक्षा दो के बच्चे फीजा और साहिल घायल हुए थे। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था। डीएम अभिषेक पांडेय रविवार सुबह घायल बच्चों के घर पहुंचे। उन्होंने चारपाई पर बैठकर बच्चों की सेहत का हाल जाना। डीएम ने बच्चों को फल और टॉफी भी दीं। इसके बाद उन्होंने परिजनों से भी मुलाकात की।डीएम अंकल फिर आना डीएम ने गांव के अन्य बच्चों से भी मिलकर उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण भी किया। डीएम ने संबंधित विभाग को विद्यालय की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान बच्चों ने मौज मस्ती भी की।घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। उप जिलाधिकारी हापुड़ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। इस समिति में अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग और खंड विकास अधिकारी, हापुड़ को सदस्य बनाया गया है।समिति विद्यालय भवन की वर्तमान स्थिति का आकलन करेगी। साथ ही यह भी जांच करेगी कि भवन का फिटनेस प्रमाण पत्र किन परिस्थितियों में और किस अधिकारी द्वारा जारी किया गया था। समिति को 48 घंटे के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
मनजीत सिंह की रिपोर्ट
Comments