डा. वी.के. वर्मा हुए सम्मानित

डा. वी.के. वर्मा हुए सम्मानित

डा. वी.के. वर्मा हुए सम्मानित

बस्ती। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के महामंत्री कमिश्नर कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्याम प्रकाश शर्मा के संयोजन में कलेक्ट्रेट परिसर में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विशेष योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। आयोजक  श्याम प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष सात अप्रैल को पूरी दुनिया में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। यह दिन वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य सेवाओं की अहमियत को समझाने के लिए समर्पित होता है। डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि ऐसे  दौर में, जब जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां और मानसिक तनाव तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व और भी महत्वपूर्ण हो गया है। इसकी शुरूआत स्थापना सात अप्रैल 1948 को हुई थी। इस अवसर पर बी.एन. शुक्ल, बी.के. मिश्र, श्रीकान्त त्रिपाठी, किशन पाण्डेय, पेशकार मिश्र, चन्द्रबली मिश्र, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, लालजी पाण्डेय, सामईन फारूकी, दीनानाथ यादव, गणेश आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *