बैठक में 4% टोल बढ़ाने पर मुहर लगी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 27 September, 2024 09:47
- 241
यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों को अब ज्यादा रुपए देने पड़ेंगे. यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल की दरें बढ़ा दी गईं हैं. यमुना प्राधिकरण ने टोल बढ़ाने की मंजूरी बोर्ड मीटिंग में दी है. इस बैठक में 4% टोल बढ़ाने पर मुहर लगी है. इससे पहले मार्च 2022 में टोल दरों में 12 फीसदी का इजाफा किया गया था.यह बढ़ीं हुई दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी.

Comments