बहादुरगढ़ थाने में दलालों की भरमार।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 12 June, 2025 11:07
- 488
गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़
बहादुरगढ़ थाने में दलालों की भरमार। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र से एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला किसी व्यक्ति से बात करती हुई सुनाई दे रही है । वह व्यक्ति थाने में महिला का काम करने के लिए ₹10000 की दरोगा एस पी भारद्वाज को देने की बात कर रहा है और उसमें ₹1000 अपने आने के भी शामिल कर देता है यह महिला ग्राम नानई की बताई जा रही है। क्या यह है बहादुरगढ़ पुलिस का चेहरा , थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के लोगों का कहना है थाने में दलालों की भीड़ लगी रहती है।
अब सवाल यह उठ रहा है क्या यह व्यक्ति बिगर दरोगा जी से बात किये ₹10000 उसे महिला से काम करने के लिए मांग रहा था। उम्मीद हैं की जल्द ही बहादुरगढ़ पुलिस इसका खुलासा करेगी।
एस पी चौहान की रिपोर्ट

Comments