भारतीय सेना के 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज के साथ तैनात डॉग
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 26 January, 2025 18:02
- 82

भारतीय सेना के 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज के साथ तैनात डॉग 'फैंटम' को इस साल के गणतंत्र दिवस पर मरणोपरांत 'मेन्शंड इन डिस्पैचेस' वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। फैंटम पिछले साल अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गया था। वह अखनूर के सुंदरबनी सेक्टर में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए एक ऑपरेशन में सेना के साथ था, जहां वह दुश्मनों की गोलीबारी का सामना कर रहा था। ऑपरेशन के दौरान जब सैनिक आतंकियों के नजदीक पहुंचे, फैंटम दुश्मन की गोलीबारी से गंभीर रूप से घायल हो गया और शहीद हो गया। यह बेल्जियम मेलिनोइस नस्ल का डॉग 25 मई, 2020 को पैदा हुआ था और 12 अगस्त, 2022 को सेना में तैनात किया गया था।
Comments