अंतराष्ट्रीय वैश्य संगठन का 31 अगस्त को होगा महासम्मेलन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 29 August, 2025 19:16
- 147
अंतराष्ट्रीय वैश्य संगठन का 31 अगस्त को होगा महासम्मेलन
गौरव शर्मा, रबूपुरा lअंतराष्ट्रीय वैश्य संगठन के तत्वाधान में 31 अगस्त दिन रविवार शाम 3:00 बजे से विराट वैश्य महासम्मेलन वेंडिंग क्राउन सेक्टर 74 नोएडा में होगा नोएडा सम्मेलन में चलने के लिए वैश्य समाज के व्यक्तियों को सह परिवार आमंत्रित किया गया इस" वैश्य महा सम्मेलन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहेंगे तथा उत्तर प्रदेश सरकार की वैश्य मंत्री गण और वैश्य सांसद एवं वैश्य विधायक भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे वैश्य समाज को आमंत्रित करने वालों में गिरीश गर्ग अध्यक्ष, प्रवीन बंसल चौकणात, इकु मित्तल , भारत गोयल ( भानु ), महेंद्र जैन, रोहित गर्ग, पियूष गर्ग, तथा राष्ट्रीय सचिव सुनील तायल ने मिलकर वैश्य समाज को विराट वैश्य महासम्मेलन कार्यक्रम के लिए सपरिवार आमंत्रित किया ।

Comments