अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस पर यूनिवर्स ऑफ ऑर्ट फाउंडेशन द्वारा वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 15 April, 2024 22:22
- 153

पानीपत
अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस पर यूनिवर्स ऑफ ऑर्ट फाउंडेशन द्वारा वर्चुअल प्रदर्शनी का आयोजन
प्रवीन ठाकुर
अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस के अवसर पर पानीपत की "यूनिवर्स ऑफ आर्ट फाउंडेशन" संस्था द्वारा राष्ट्रीय ललित कला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न भारतीय कलाकारों की अनोखी चित्रकारी को एक मंच प्रदान किया गया। देखा जाए तो, सोशल मीडिया के इस युग में हर कोई अपनी नवीन पहचान बनाना चाहता है, जिसके लिए वह डिजिटल मीडिया का चयन करता है। आज 21वीं सदी के न्यू मीडिया युग में एक कलाकार को नवीन पहचान व नया प्लेटफॉर्म दिलाने का काम पानीपत की संस्था "यूनिवर्स ऑफ आर्ट" फाउंडेशन बखूबी कर रही है। राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में पूरे भारत से विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने इसमें भाग लिया। सभी की पेंटिंग्स अलग-अलग थीम व विषयों पर आधारित थी। साथ ही कलाकारों ने अपनी रूचिनुसार माध्यम व साइज का चयन किया। "यूनिवर्स ऑफ आर्ट फाउंडेशन" द्वारा सभी कलाकारों का काम वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। वहीं "यूनिवर्स ऑफ आर्ट फाउंडेशन" की फाउंडर डायरेक्टर कीर्ति गाबा ने सभी आर्टिस्ट्स का आभार व्यक्त किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी व कहा कि "यूनिवर्स ऑफ आर्ट फाउंडेशन" फ्यूचर आर्टिस्ट्स को इसी तरह आगे भी नया मंच प्रदान करता रहेगा।
Comments