अपपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मां को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 22 January, 2025 17:42
- 124

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर बीजेपी और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। जब उनसे पूछा गया कि वह कब कुंभ में स्नान करने जाएंगे, तो अखिलेश ने जवाब दिया, "समाजवादी गंगा स्नान भी करते हैं, कुंभ भी जाते हैं, लेकिन फोटो नहीं डालते।"
इसके साथ ही, कुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "गंगा का विकास क्या करेंगे जब आज तक गंगा साफ नहीं हो सकी। ये कुछ भी नहीं करना चाहते हैं। भाजपा वाले कुछ भी नहीं करते, इन्हें वहां राजनीति नहीं करनी चाहिए।" उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि योगी सरकार के वादों के बावजूद गंगा सफाई की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
Comments