आज मैं अयोध्या इसलिए आया हूँ कि अयोध्या ने फिर से स्वयं को आतिथ्य सेवा को लेकर साबित किया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 14 March, 2024 21:44
- 173

CM योगी/अयोध्या....
आज मैं अयोध्या इसलिए आया हूँ कि अयोध्या ने फिर से स्वयं को आतिथ्य सेवा को लेकर साबित किया,22 जनवरी से लेकर 10 मार्च तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने श्रीरामलला के दर्शन किये।
सभी ने सुगमता से दर्शन किया,अयोध्या धाम वासियों ने आतिथ्य सेवा का उदाहरण दिया है
आज अयोध्या का नाम पूरी दुनिया मे गूंज रहा है,सब लोग आना चाहते है,जो लोग कहते थे परिंदा भी पर नही मार सकता उसी जगह एक करोड़ लोगों ने दर्शन किये
जो कार्य हुए अगर सपा सरकार होती तो ये एयरपोर्ट फोरलेन सड़के बन पाती क्या?
ये स्वच्छता सुगमता सपा बसपा कांग्रेस दे पाती!!आज दुनिया देश का हर व्यक्ति अयोध्या के लिए लालायित है..
अयोधया धाम का दर्शन करना चाहते हैं
आप अयोध्य्स वासियो का जन्म और पीढ़ी तर गयी कि आप को ये दिन देखने को मिला
आज अयोध्या में फिर एकबार नई योजनाओं की सौगात लेकर आई है
जब हम सड़क चौड़ी कर रहे थे तो कुछ लोग विरोध कर रहे थे,आज उनका व्यवसाय कई गुना बढ़ गई है
Comments