आभा कार्ड की आड़ में कर रहे थे पीएमजी दिशा के ऑनलाईन राजिस्टेशन ।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 17 March, 2024 00:08
- 182

आभा कार्ड की आड़ में कर रहे थे पीएमजी दिशा के ऑनलाईन राजिस्टेशन ।
मुकेश कुमार
विकास खण्ड ऊंचागांव क्षेत्र के ग्राम फरीदा बांगर मे बाहर से आए सीएससी टीम के कर्मचारी आभा कार्ड की आड़ में कर रहे थे पीएमजी दिशा के ऑनलाईन राजिस्टेशन जिससे ग्रामीणों मे गुस्सा फूट गया और जमकर विरोध किया गांव के ग्रामीणों ने जब सीएससी टीम के आईडी प्रूफ मांगें तो मौके पर कोई आईडी प्रूफ नही पाया गया।
Comments