विधानसभा में उठाएगें विद्यालयों को मर्ज करने का मामलाःअतुल चौधरी

विधानसभा में उठाएगें विद्यालयों को मर्ज करने का मामलाःअतुल चौधरी

विधानसभा में उठाएगें विद्यालयों को मर्ज करने का मामलाःअतुल चौधरी

-शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

स्ती। परिषदीय विद्यालयों को समायोजित करने के सरकार के निर्णय के विरोध में शिक्षकों का आन्दोलन जारी है। सोमवार को  विद्यालय को मर्ज न किए जाने के सन्दर्भ में ज्ञापन दिए जानें  के क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में   संगठन के एक  प्रतिनिधिमंडल ने कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी  के आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। विधायक अतुल चौधरी ने ज्ञापन लेने के बाद कहा कि विषय गंभीर है और वे इसे विधानसभा में उठायेंगे। संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने मांग रखी कि   विद्यालय गांव की शिक्षा को मजबूत बनाने में आधार का काम करता है,, ग्रामीण अंचलों में विद्यालय गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बच्चों के लिए वरदान से कम नहीं है,, इसलिए बच्चों को बेहतर और आसान शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यालयों की यथा स्थिति बरकरार रहना न्यायोचित होगा। ज्ञापन सौंपनें वालों में जनपदीय मंत्री  राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सदर अध्यक्ष शैल शुक्ल, जनपदीय कोषाध्यक्ष, अभय सिंह यादव ,सदर ब्लाक के मंत्री  विजय प्रताप वर्मा , शिवम् शुक्ल, राजेश यादव, मारुफ खान , शिवाकांत पाण्डेय, आदि शामिल रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *