दहपा गांव में प्राचीन शिव मंदिर के गेट पर तैनात दरोगा अरविंद कुमार पर कांवड़ियों ने अभद्रता का आरोप लगाया है।

दहपा गांव में प्राचीन शिव मंदिर के गेट पर तैनात दरोगा अरविंद कुमार पर कांवड़ियों ने अभद्रता का आरोप लगाया है।

पिलखुवा / हापुड़ न्यूज़

दहपा गांव में प्राचीन शिव मंदिर के गेट पर तैनात दरोगा अरविंद कुमार पर कांवड़ियों ने अभद्रता का आरोप लगाया है। 

पिलखुवा के दहपा गांव में प्राचीन शिव मंदिर के गेट पर तैनात दरोगा अरविंद कुमार पर कांवड़ियों ने अभद्रता का आरोप लगाया है। कांवड़ियों का कहना है कि वे हरिद्वार से गंगा जल लेकर आए थे 

पिलखुवा। एक तरफ जनपद का प्रशासन और पुलिस प्रशासन अधिकारी दिन रात कांवड़ियों की सेवा कर रहे है। जिनकी जनपद के लोग जमकर प्रशंसा कर रहे है। वहीं गांव दहपा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के गेट पर तैनात दरोगा पर कांवड़ियों ने अभद्रता का आरोप लगाया है। बता दें प्राचीन शिव मंदिर में लाखों शिव भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करते है। कांवड़ियां विपुल बंसल, सुमित, अतुल, रोहन, राहुल, अभिषेक ने बताया कि वो हरिद्वार से गंगा जल लेकर पैदल यात्रा करके गांव दहपा के प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे है। मंदिर के गेट पर तैनात दरोगा अरविंद कुमार रोकने के दौरान अभद्रता करने लगा।

हापुड़ में शिवरात्रि पर्व के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। 1500 पुलिस कर्मी शिवालयों में तैनात हैं, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या...

हापुड़। शिवरात्रि पर्व को लेकर जनपद के शिवालयों में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। बारिश में भी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी डटे रहे। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस टीम संदिग्धों पर निगाह रखे हुई थी। एसपी समेत आला अधिकारियों ने शिवालयों में तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं देर शाम तक कांवड़ मार्गों पर पुलिस की टीमें गश्त पर रही थी। जनपद भर में करीब 1500 पुलिस कर्मी सुरक्षा में लगे हुए थे। बुधवार सुबह को कांवड़ियों का जलाभिषेक का समय सुबह 5.39 पर होने के कारण चार बजे से ही पुलिस टीमें अपने अपने प्वाइंटों पर पहुंचने लगी थी।

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *