शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत नगर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर

शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत नगर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़

शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत नगर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर

श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा और आगामी शिवरात्रि पर्व केदृष्टिगत नगर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को डीएम अभिषेक पांडे के निरीक्षण के दौरान मिले अतिक्रमण परशुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए ब्रजघाट श्मशान घाट क्षेत्र से अतिक्रमण हटवा दिया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी ने बताया कि ब्रजघाट के श्मशान घाट में इन दिनों विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां सौंदर्यीकरण, रास्तों का सुधार और विश्रामस्थल जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। गुरुवार को डीएम के दौरे में श्मशान घाट के पास कुछ अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे, जिन्हें शुक्रवार को नगर पालिका की टीम ने हटवा दिया।पालिका प्रशासन की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में श्मशानघाट परिसर और उसके आस-पास के अतिक्रमित हिस्सों को खाली कराया। इस दौरान स्थानीय लोगों को सख्त चेतावनी भी दी गई किदोबारा अतिक्रमण की स्थिति में जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु ब्रजघाट आते हैं। ऐसे में घाट क्षेत्र को स्वच्छ औरव्य वस्थित रखना आवश्यक है। अतिक्रमण से जहां आवागमनबाधित होता है, वहीं श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए नगर पालिका सभी अतिक्रमणों परलगातार निगरानी कर रही है। नगर पालिका की इस त्वरित कार्रवाई को लेकर स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने भी सराहना की है,जिससे यात्रा मार्ग पर बेहतर व्यवस्थाओं की उम्मीद जगी है।

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *