श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी बुलंदशहर राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन का शुभारंभ

श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी बुलंदशहर राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन का शुभारंभ

बुलंदशहर 

 श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी बुलंदशहर राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन का शुभारंभ 

 योगेंद्र शर्मा

बुलंदशहर में आज दिनांक 18 मार्च 2024 को श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या पीजी कॉलेज चिंगरावठी बुलंदशहर राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिन का शुभारंभ डॉ एच०के० वैश्य के नेतृत्व में गांव नयावास में प्रातः 9:00 बजे स्वयं सेविकाओं द्वारा मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ ।इसके पश्चात सभी स्वयंसेविकाओं ने गांव में जाकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसका विषय सोशल मीडिया जिसके माध्यम से छात्राओं ने ग्राम वासियों को सोशल मीडिया के अधिक उपयोग तथा उससे होने वाले दुष्परिणामों के विषय में जागरूक किया  और बताया कि किस प्रकार आजकल के युग में युवा अपना ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बर्बाद कर रहे हैं ग्राम वासियों ने नाटक के प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा करते हुए नाटक के माध्यम से दिए गए संदेश पर विचार करने का निर्णय लिया उसके पश्चात स्वयंसेविकाओं ने सोशल मीडिया से होने वाले लाभ हानि पर शिविर में एक गोष्ठी का आयोजन किया तथा शिविर में उपस्थित लक्ष्मी बाई ग्रुप एवं सावित्रीबाई ग्रुप की छात्राओं ने सोशल मीडिया पर अपने विचार प्रस्तुत किया तथा अन्य ग्रुप की छात्राओं ने भी अपना विशेष योगदान दिया जिनमें तन्वी,गुड़िया, ईशा, इशिका, काजल,शीतल, मोनिका अंजलि, ललिता आदि शामिल रही इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ एच०के० वैश्य ने छात्राओं को सोशल मीडिया का सदुपयोग करने तथा उन्हें अपने भविष्य के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया एक ऐसा विषय है जिसका अत्यधिक उपयोग हमारे लिए हानिकारक होता है इसके लाभ के साथ-साथ अनेक हानियां भी होती हैं तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं ने अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये कार्यक्रम के दौरान कल प्रचारक थे डॉ एच०के० वैश्य, श्री देवेंद्र शर्मा, श्री बागेश्वर सिंह, विनय कुमार, सलमा खातून, काजल रानी आदि उपस्थित रहे इसी के साथ शिविर के तीसरे दिन का समापन हुआ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *