स्टंट कर रहें मोटर बोट की चपेट में आने से घायल हुआ श्रद्धालु

स्टंट कर रहें मोटर बोट की चपेट में आने से घायल हुआ श्रद्धालु

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़

स्टंट कर रहें मोटर बोट की चपेट में आने से घायल हुआ श्रद्धालु 

गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट गंगा घाट पर मोटर बोट संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। यह कदम मंगलवार को हुए एक हादसे के बाद उठाया गया है। मुरादाबाद से आए एक श्रद्धालु का हाथ स्टंट कर रही मोटर बोट की चपेट में आने से घायल हो गया था।घायल श्रद्धालु ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने स्टंटबाज मोटर बोटों को बंद करने की मांग की थी। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी ने बताया कि गंगा में बढ़ते जलस्तर और शिव भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।इस मामले में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसमें सभी नाविकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। बैठक में भविष्य की रणनीति और नावों के संचालन पर चर्चा होगी। बुधवार को नगर पालिका उप कार्यालय पर पालिका अधिकारियों और नाविकों के बीच एक बैठक हुई। इसमें सभी पक्षों ने अपने सुझाव रखे। आने वाले दिनों में मोटर बोट संचालन के नए दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे।

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *