सरकारी जमीन हथियाने कड़सरी मिश्र से मुंडेरवा पहुंचा रमेश चौधरी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 24 June, 2025 20:47
- 133

सरकारी जमीन हथियाने कड़सरी मिश्र से मुंडेरवा पहुंचा रमेश चौधरी
-फारचूनर से चलने वाला मनरेगा मजदूर अचानक बन गया करोड़पति
-दंबगई इतनी कि शिकायतकतर्त को ही जान से मारने की धमकी दे डाली
-मुंडेरवा की करोड़ों की सरकारी भूमि पर भूमाफिया का कब्जा, मंडलायुक्त से शिकायत
बस्ती। यंूही नहीं कड़सरी मिश्र का रमेष चौधरी मनरेगा मजदूर फारचूनर से चलने लगा, और यूंही नहीं अचानक यह मनरेगा मजदूर से करोड़पति बन गया। अगर इनका साथ पूर्व सदर विधायक का नहीं मिलता तो आज यह जेल में नजर आते। यह अलग बात हैं, कि अब यह दयाराम चौधरी का साथ छोड़कर एमएलसी का साथ पकड़ लिया। इस तरह के लोग बिना राजनैतिक षरण के कोई गलत काम कर ही नहीं सकते। कहने का मतलब हर माफिया के पीछे किसी न किसी नेता का हाथ अवष्य रहता है। चूंकि नेताओं को भी ऐसे लोगों की जरुरत रहती है, इस लिए यह लोग गलत/सही कामों में रमेश चौधरी जैसे लोगों का साथ देने लगते है। कड़सरी मिश्र से इनका पेट नहीं भरा तो यह वहां से नगर पंचायत मुंडेरवा में करोड़ों रुपये की कीमती जमीन पर कब्जा करने चले आए। इन्होंने यहां आकर जमीन बैनामा करवाया, लेकिन इनकी नजर अपननी जमहन के पास सरकारी जमीन पर थी, इस लिए जब यह मकान बनवाने लगे तो इन्होंने सरकारी जमीन सदर तहसील के लेखपाल और अधिकारियों के साथ मिलकर पर कब्जा करके बनाने लगें, जब हल्लौर नगरा निवासी रामानंद पुत्र हनुमान ने इसकी शिकायत की तो उसके पीछे पड़ गए, और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे, जब बात नहीं बनी तो जान से मारने तक की धमकी दे डाली। जिसकी शिकायत कमिष्नर से की गई। जाहिर सी बात है, की स्थानीय पुलिस भी ऐसे पैसे वालों का साथ देगी। जिस भी व्यक्ति को नेताओं, तहसील और पुलिस वालों का साथ मिल जाए तो वह व्यक्ति सरकारी जमीन पर कब्जा करेगा ही।
शिकायत में बताया गया है कि रेलवे क्रॉसिंग के बगल स्थित मुण्डेरवा लोहदर के गाटा संख्या 183, रकबा 0.1330 हेक्टेयर भूमि को सुशीला पत्नी उजागीर, निवासी तिघरा, तप्पा जगन्नाथपुर, परगना महुली पश्चिम, तहसील व जिला बस्ती ने खरीदा लिया है। लेकिन क्रय की गई भूमि से कहीं अधिक दो गुना क्षेत्रफल में बंजर भूमि और हनुमान मंदिर की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। बताया गया है कि रमेश चौधरी नामक व्यक्ति, जो एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखता है, वहां मकान व कामर्शियल दुकान बिना नक्शा पास कराये बनवा रहा है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह सब कुछ हल्का लेखपाल व कानूनगो की मिली भगत से हो रहा है, जिससे भू माफिया के हौसले बुलंद हैं। नगर पंचायत की यह जमीन भविष्य में किसी महत्वपूर्ण योजना या विकास कार्य के लिए उपयोगी हो सकती है। ऐसे में, प्रशासन से मांग की गई है कि भूमि को तत्काल खाली कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाय। जानकारी मिली है कि शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। शिकायतकर्ता या उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी हुई तो कथित माफिया और उसके सहयोगी जिम्मेदार होंगे।
Comments