सीओ अनुज चौधरी हनुमान जी की गदा हाथ में लिए नजर आए।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 2 January, 2025 18:51
- 204

संभल में किष्किंधा रथयात्रा निकाली गई, जिसमें संभल के सीओ अनुज चौधरी हनुमान जी की गदा हाथ में लिए नजर आए। इसे लेकर सपा नेता उदयवीर सिंह ने अनुज चौधरी की तुलना मदारी के बंदर से की है। अखिलेश के नेता उदयवीर सिंह ने कहा, "काहे का हनुमान जी वर्दी में? वो मदारी का बंदर लग रहा है, जो लखनऊ के इशारे पर लगातार नाच रहा है।"
Comments