समर्पित प्रयास, सही मार्गदर्शन से हर लक्ष्य संभवःसंजय शुक्ल
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 25 June, 2025 21:12
- 64

समर्पित प्रयास, सही मार्गदर्शन से हर लक्ष्य संभवःसंजय शुक्ल
-नीट परीक्षा की सफलता पर निहिता गुप्ता को एडी बेसिक ने किया सम्मानित
बस्ती। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक सन्तोश गुप्त की पुत्री निहिता गुप्ता ने गत दिनों जारी नीट परीक्षा परिणाम में बेहतर अंक प्राप्त करके पूरे जनपद का नाम रोशन किया था। बुधवार को एडी बेसिक संजय कुमार शुक्ल ने बीएसए कार्यालय में निहिता को मिठाई खिलाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। एडी बेसिक ने कहा कि निहिता की यह सफलता न केवल छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि समर्पित प्रयास और उचित मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे जीवन में संकल्प लेकर, लक्ष्य बनाकर उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं वे निश्चित ही सफल होते हैं। पिता सन्तोश गुप्त ने कहा कि निहिता की माता किरण ने घर पर ही पढ़ाई के लिए एक बेहतरीन वातावरण दिया जिससे छात्रा निहिता गुप्ता ने मुकाम आसानी से हासिल किया। कहा कि बिटिया का उद्देश्य है कि वह एक संवेदनशील चिकित्सक बनकर समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करे। इस अवसर बीएसए अनूप कुमार तिवारी, डीसी अमित मिश्र, अमित सोनी, सुनील त्रिपाठी, स्वप्निल श्रीवास्तव, स्कन्द दूबे, अकरम हुसैन, शाह बाबू, आशा त्रिपाठी, रामभवन आदि मौजूद रहे।
Comments