स्कैनर भेजकर प्रधानों से पत्रकार कर रहें डिमांड!

स्कैनर भेजकर प्रधानों से पत्रकार कर रहें डिमांड!

स्कैनर भेजकर प्रधानों से पत्रकार कर रहें डिमांड!

-खुद को दैनिक भास्कर कप्तानगंज का पत्रकार बताकर प्रधानों से मांग रहा पैसा, आडियो में हुआ पैसा मांगने का खुलासा

-पत्रकार कह रहे हैं, कि जब प्रधान और बीडीओ भ्रष्टाचार कर रहे हैं, तो अगर हमने मांग लिया तो कौप सा बुरा किया,आखिर हमारा खर्चा कैसे चलेगा

बस्ती। अब तो अपने आपको पत्रकार कहना भी षर्म महसूस होने लगा। भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के बाद पत्रकार का नाम भ्रष्टाचार में सामने आ रहा है। कहना लगत नहीं होगा कि प्रधानों से अधिक पत्रकार भ्रष्टाचार में लिप्त होते जा रहे है। जिधर सुनो उधर पत्रकारों की चर्चा होती है। चर्चा अच्छे कामों के लिए नहीं बल्कि गनत कामों के लिए हो रही है। अब तो पत्रकार यह तक कहने लगें हैं, कि अगर प्रधान और बीडीओ भ्रष्टाचार कर सकता है, तो अगर हमने किया तो कौन सा बुरा हो गया। अब तो कुछ ऐसे पत्रकार हैं, जो प्रधानों के पास स्कैनर भेज कहते हैं, कि इसी पर चार-पौच सौ भेज दीजिए।

रुधौली थाना क्षेत्र के कई गांव में मनरेगा की फर्जी हाजिरी जबरदस्त तरीके से लगाई जा रही है। लेकिन थोड़ा तरीका नया कर दिया गया है जहां एक तरफ मजदूरों की सिफारिश करके फोटो खींचने के लिए कुछ खर्चा देना पड़ता था वहीं अब दूसरी तरफ ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक ने वह काम बंद करके नया और नायाब तरीका निकाला है किसी अच्छी मोबाइल से फोटो को खींचकर क्राप करके अपलोड कर दिया जाता है। ताजा मामला ग्राम पंचायत सुरवार कला, सुरवार खुर्द, गनवारिया कला, पकरी सोयम और सिसवारी खुर्द का है। जहां पर अधिकतर ग्राम प्रधानों के सह पर रोजगार सेवकों ने मनरेगा हाजिरी को लेकर भ्रष्टाचार करते नजर आ रहे हैं। गांवरिया कला में तो इस कदर भ्रष्टाचार है कि नाला केबगल में तालाब खुदाई के नाम पर पुरानी फोटो ऐसे अपलोड कर रहे हैं जैसे की पिकनिक मनाने आए हो।नौ लड़कों की फोटो ऐसे घूमा रहे हैं जैसे अलादीन का चिराग हो चुका है जिससे पैसा निकाला जा रहा है। वर्क आईडी 315300802 958486255824206229 पर कुल 70 मजदूरों की हाजिरी में कई महिलाएं भी शामिल हैं, लेकिन फोटो में वह कहीं भी नहीं दिखाई पड़ी। भ्रष्टाचारी यह सोच कर भ्रष्टाचार कर रहा है, कि जब अधिकारियों को बखरा जाना ही है, तो क्यों न जमकर लूटा जाए। ग्राम पंचायत सिसवारी खुर्द में रोजगार सेवक प्रियंका ने तो सबको मात देते हुए फोटो से फोटो अपलोड कर धन लूटने का अच्छा तरीका ढूंढ लिया कि सांप भी मर जाए लाठी तो दूर दिमाग पर कोई असर न पड़ें। यहां पर ज्यादा धन लूटने में नहीं बस थोड़ी से हाजिरी लगाकर रह गई। इसके अलावा ग्राम पंचायत सुरवार खुर्द में पंचायत भवन का पैसा खाने के बाद मनरेगा में भी जमकर धांधलेबाजी करने से गुरेज नहीं आ रहे हैं वर्क आईडी 3153008066, 958486255824221768 में मनीराम के घर के सामने ऐसे फोटो रूपी गड़ही खुदाई कर रहे हैं जिसमें स्टूडियो वाला फोटो और पीछे बच्चे खेलते नजर आ रहे हैं। रोजगार सेवक दिनेश कुमार को प्रदेश का बेहतर अवार्ड देकर सम्मानित किया जाना चाहिए वर्क आईडी 3153008066, 958486255824731639 में बहुत सटीक खींचकर अपलोड कर दिया जिससे पता ही न चले कि फोटो से किया गया लेकिन इन महाशय को कौन समझाए चोर कही न कहीं कुछ सुराख छोड़ जाता है। यहां पर कुल तीन वर्क आईडी के सापेक्ष मात्र 74 हाजिरी ही लगा सके।

इससे भी बड़ा मामला बताते चलें आपको सुरवार कला में है जहां पर वर्क आईडी 3153008067, 958486255824873114 संतोष धोबी के घर से केसई के खेत तक फोटो से फोटो खींचकर नौ आदमी को इस कदर घुमाया कि 50 मजदूर बनकर ही सिमट गए।इसमें कई ऐसे भी हैं जो अव्वल दर्जे मजदूर हैं बाहर रहकर जीवन यापन करते हैं। इसी गांव में दूसरी वर्क आईडी पर3153008067, 958486255824873115 हनुमानगंज से रंगलाल के खेत तक लगभग तीन माह पुरानी फोटो हाथ खड़ी करके अपलोड कर दिए जिसमें मात्र 98 मजदूर कार्य करते नजर आए। प्रधान से पैसा मांगने वाले अपने आपको दैनिक भास्कर का पत्रकार बताने वाले का नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम भूपेंद्र कुमार बताया और कहा कि जब सरकाए का धन प्रधान फर्जी तरीके लूट रहे हैं तो पत्रकारों को धन लूटने में कोई गुरेज नहीं है क्योंकि वह लोग पचास हजार रुपयों तक वारा न्यारा कर रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *