सीए लखनऊम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा को दी श्रद्धांजलि
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 17 March, 2024 18:39
- 191

लखनऊ
सीए लखनऊम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा को दी श्रद्धांजलि
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
- सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी स्मृतियों को किया नमन
लखनऊ, 17 मार्च: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने योजना भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रयागराज की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र आदि मौजूद रहे।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें याद करते हुए लिखा कि प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं उनकी स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन।
Comments