सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिएःजगदीश शुक्ल

सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिएःजगदीश शुक्ल

सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिएःजगदीश शुक्ल

 बस्ती। भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के सोनहा डाकबंगले पर भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा एवं नियो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया। निःशुल्क शिविर में कुल 53 रोगियों की जांच कर दवा वितरित किया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश शुक्ल ने फीता काटकर किया। उन्होनें कहा कि स्वस्थ्य शरीर लंबे जीवन का आधार है। हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। यह आयोजन क्षेत्रवासियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए बेहतर साबित होगा। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ साथ जनता का स्वस्थ्य रहना भी बहुत जरूरी है। हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए। यदि समय पर स्वास्थ्य की जांच कर कर रोग का पहचान हो जाए तो बड़े से बड़े रोग आसानी से ठीक हो जाते हैं। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने कहा कि निःशुल्क मेडिकल कैंप के मध्यम से क्षेत्र के गांव गांव में पहुँचकर जनता को सीधे लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। जब शरीर स्वस्थ्य रहेगा तो जीवन मे खुशहाली बनी रहेगी। कैंप में डॉ. शरद श्रीवास्तव के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने रोगियों का वायरल फीवर, दर्द, बीपी, शुगर आदि की जांच की और उचित परामर्श एवं दवा दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी का आयोजन रूरल अवेयरनेस फॉर कम्युनिटी इवोल्यूशन एवं युवा विकास समिति के द्वारा किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. राम जी शुक्ल ने कहा कि अनियमित दिनचर्या और अनुचित खान पान के कारण हृदयरोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। टीम में कमला सिंह, बृजेश पांडेय, अमरनाथ तिवारी, प्रीति, शालिनी, पुष्पा, राजेंद्र बारी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा किसान मोर्चा के भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर रामभारत यादव, फूलराम वर्मा, दिलीप पांडेय, उदय प्रकाश पांडेय, लालजी, जगदीश यादव, रामरूप यादव, राममिलन, जेके पांडेय, पुष्पा, निर्मला, आशा, राम स्वरूप, हसन अली सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *