रविवारओमवीर अस्पताल में भी लापरवाही से हुई मरीज की मौत
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 19 July, 2025 22:14
- 43

रविवारओमवीर अस्पताल में भी लापरवाही से हुई मरीज की मौत
-अस्पताल की संचालिका अर्चना चौधरी ने कहा कि अगर इसकी शिकायत किसी से किया तो पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगी, यूंही अज्ञपताल चलाती हूं, बहुत से ऐसी घटनाएं देख चुकी हूं, मेरा कोई कुछ नहीं कर पाया
-मृतक पल्टू राम के पुत्र वीरेंद्र प्रताप ने दी कोतवाली में डा. नवीन चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तहरीर
बस्ती। देर रात्रि कोतवाली में दी गई तहरीर में मृतक पल्टू राम के पुत्र वीरेंद्र प्रताप ने कहा कि वह अपने पिता का इलाज कराने के लिए 17 जुलाई को कैली रोड स्थित ओमवीर हास्पिटल ले गया। पिताजी के कमर पर फोड़ा हो गया था, डा. नवीन चौधरी ने बताया कि खून जम गया है, जिसका आपरेशन करना पड़ेगा, हम दूरबीन विधि से आपरेशन कर देगें। जिससे खून नहीं निकलेगा। 30 हजार खर्च बताया। फीस का अलग से 500 रुपया लिया। खून जांच और ईसीजी जांच का कुल 2100 रुपया लिया, जिसमें 1800 खून जांच और 300 ईसीजी का। ओटी में ले जाने से पहले एडवांस के रुप में 5000 जमा करवा लिया। उस समय पिताजी अच्छी तरह से बातचीत कर रहे थे, उनको फोड़े के अतिरिक्त और कोई बीमारी नहीं था, लिखा कि बिना प्रोटोकाल के तहत आपरेशन कर दिया गया, बीपी कम था, डा. नवीन चौधरी के द्वारा बताए दूरबीन विधि से आपरेशन न करके चीरा से किया गया, आपरेशन करने के बाद स्टाफ डाक्टर से व्हाटअप वा सलाह ले रहे थे, आपरेशन के आधा घंटे बाद पिताजी की हालत खराब होने लगी। आनन-फानन में खून मंगवा कर चढ़या जाने लगा, थोड़ी देर में पिताजी का हाथ पैर में अकड़न आने लगा। मुंह से झाग निकलने लगा, थोड़े ही देर से ष्रीर में हलचल होना बंद हो गया। पिताजी की मृत्यु हो चुकी थी। तब आनन-फानन में जानबूझकर मृत पिताजी को डाक्टर नवीन ने कहा कि गोरखपुर के राना अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ेगा, जबकि पिता की मृत्यु हो चुकी थी, नीजि एंबुलेस बुलाया और मरे हुए पिता को राना अस्पताल में जाने को कहा। वहां जाते ही ईसीजी हुआ, जिसमें डाक्टर ने मृत घोषित कर वापस कर दिया। कहा कि जब परिजन ने डाक्टर की लापरवाही से हुई मौत को कहा तो अस्पताल की संचालिका अर्चना चौधरी ने कहा कि अगर इसकी शिकायत किसी से किया तो पूरे परिवार को जान से मरवा दूंगी, यूंही अस्पताल नहीं चलाती हूं, बहुत से ऐसी घटनाएं देख चुकी हूं, मेरा कोई कुछ नहीं कर पाया। कहा कि परिवार की सुरक्षा चाहते हो तो घटना को भूल जाओ। लिचाा कि चूंकि आरोपी मनबढ़, धनबल और बाहुबल से मजबूत है। पुलिस से परिवार की सुरक्षा और एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई।
Comments