प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान किन्नर अखाड़े को लेकर विवाद गहराया है।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 26 January, 2025 17:52
- 115

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान किन्नर अखाड़े को लेकर विवाद गहराया है। किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां ने ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े में शामिल किए जाने और महामंडलेश्वर का पद दिए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हिमांगी सखी ने कहा कि किन्नर अखाड़े की स्थापना किन्नर समाज के लिए की गई थी, और अब जब महिलाओं को इसमें पद दिए जा रहे हैं, तो इसे किन्नर अखाड़ा कहना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर यह किन्नर अखाड़ा है और महिलाओं को पद दिया जा रहा है, तो इसका नाम बदल दिया जाना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी पूछा कि समाज को ऐसे 'गुरु' क्यों दिए जा रहे हैं, जिनके पास शिक्षा नहीं है। उन्होंने पट्टाभिषेक के दौरान मुंडन न किए जाने पर भी सवाल उठाए और इसे अखाड़े के लिए अनुचित बताया।
Comments