नगर पालिका परिषद के द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम से अतिक्रमण कारियो में मचा हड़कंप

नगर पालिका परिषद के द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम से अतिक्रमण कारियो में मचा हड़कंप

 नगर पालिका परिषद के द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम से अतिक्रमण कारियो में मचा हड़कंप

हापुड़

हापुड़ नगरपालिका परिषद के द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोलने से अतिक्रमण करने वालो मे अफरा तफरी मच गई। 

बता दे कि 7 अक्टूबर को हापुड़ नगर पालिका परिषद के द्वारा शहर में अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदारों एवं ठेला पटरी वालों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया है। जिसको लेकर राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह ने टीम के साथ मिलकर हापुड़ की गोल मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। और चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह ने अतिक्रमणकारियों को 10 मिनट का समय दिया।इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। रेहड़ी पटरी से लेकर दुकानदारों तक सभी ने अतिक्रमण किया हुआ था।जिनमें अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। पुलिस बल और ट्रैक्टर ट्राली के साथ मैदान में उतरे राजस्व निरीक्षक को देखकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह की चेतावनी है कि यदि अतिक्रमण होगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

हापुड़ के गोल मार्केट में पहुंचे राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह ने माइक से घोषणा की कि 10 मिनट के भीतर अतिक्रमणकारी अतिक्रमण को हटा लें। इसके बाद सभी हरकत में आ गए।और धीरे-धीरे गोल मार्केट अतिक्रमण मुक्त होने लगा। नगर पालिका की टीम के आगे किसी की एक नहीं चली। इस दौरान गोयल क्रोकरीज,गांधी क्रोकरीज,हंसराज एंड ब्रदर्स आदि दुकानदारों को चेतावनी दी कि अतिक्रमण न करें। यदि अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई होगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *