मत करना पियक्कड़ दोस्त पर भरोसा, नहीं लुट जाओगे
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 12 July, 2025 20:30
- 53

मत करना पियक्कड़ दोस्त पर भरोसा, नहीं लुट जाओगे
बस्ती। बार-बार याद दिलाया जा रहा है, कि ऐसे पियक्कड़ दोस्त पर भरोसा मत करना जो हराम की दारु भी पीते हैं, और लूटकर चले भी जाते है। ऐसा ही एक और सच्ची घटना सामने आया। थाना लालगंज के ग्राम मैहनौना निवासी शुभम पुत्र अनिल को जीवन भर मलाल रहेगा कि उसने एक ऐसे दोस्त पर भरोसा किया, जिसे दारु भी पीया, और उसकी मोटसाइकिल एवं कीमती मोबाइल लेकर चंपत हो गया। यह बदनशीब दोस्त पहले लालगंज थाने गया लेकिन थाने वाले ने भगा दिया, अब यह एसपी के यहां पहुंचा, और मोटरसाइकिल एवं मोबाइल वापस दिलाने के साथ दगाबाज दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अपील भी किया।
बताया कि घटना 17 मई 25 की है। हम अपने दोस्त श्याम सुंदर पुत्र गेनई के साथ बाइक से कड़सरी गए और हम दोनों ने वहां पर खूब दारु पिया। वापस घर की ओर आते समय गांव में स्थित मंदिर पर हम दोनों आराम करने के लिए रुक गए। वहां मंदिर के वुजारी मौजूद रहे। रात लगभग 10 बजे की घटना है। दोस्त ने बाइक की चाबी और मोबाइल ले लिया। हम मंदिर पर ही सो गए। भोर में जब आंख खुली तो न बाइक था और न मोटरसाइकिल, दोस्त भी गायब था। कहा कि जब हमने दोस्त से बाइक और मोबाइल के बारे में पूछा तो कहने लगा कि हम्हें क्या मालूम? जब कि बाइक की चाबी और मोबाइल दोनों दोस्त ने रात में ही ले लिया था। कहा कि रिपोर्ट लिखाने थाने गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि भगवान हजार दुष्मन दें, लेकिन श्याम सुंदर जैसा एक दोस्त न दें। लोग दोस्ती में जान देने को तैयार रहते हैं, लेकिन यहां पर तो दारु भी पिया और दोस्त का बाइक और मोबाइल भी ले उड़ा।
Comments