मशहूर कारी सेफुर रहमान की कब्र से गर्दन काट कर ले गए अज्ञात लोग,

मशहूर कारी सेफुर रहमान की कब्र से गर्दन काट कर ले गए अज्ञात लोग,

मशहूर कारी सेफुर रहमान की कब्र से गर्दन काट कर ले गए अज्ञात लोग,

बिजनौर 

मशहूर कारी सेफुर रहमान की कब्र से गर्दन काट कर ले गए अज्ञात लोग, तांत्रिक क्रिया की आशंका

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के खारी इलाके में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कब्रिस्तान में दफन मशहूर इस्लामिक आलिम कारी सैफुर रहमान के शव की गर्दन गायब मिली। दो महीने पहले उनका इंतकाल हुआ था, और आज उनके शव के साथ हुई इस घटना ने इलाके में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, और तांत्रिक क्रिया या किसी साजिश के पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है।खारी इलाके के कब्रिस्तान में सुबह कुछ लोग फातिहा पढ़ने पहुंचे थे, जब उन्होंने देखा कि एक कब्र खुली हुई थी। अंदर झांकने पर पता चला कि दफन शव की गर्दन गायब थी, जबकि बाकी शरीर कब्र में मौजूद था। यह शव कारी सैफुर रहमान का था, जो 85 साल की उम्र में 25 जुलाई को बीमारी के चलते इंतकाल कर गए थे। उनके निधन के बाद उन्हें खारी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया था।शव के साथ हुई इस शर्मनाक घटना की खबर फैलते ही इलाके के लोग भारी संख्या में कब्रिस्तान में जमा हो गए। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी, एसपी सिटी संजीव वाजपेयी, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस की टीमों को जांच और आरोपियों की तलाश में लगाया गया है।कारी सैफुर रहमान खारी स्थित एक मदरसे में वर्षों से पढ़ाते थे और न केवल बिजनौर बल्कि देश भर में उनके लाखों मुरीद थे। उनके बारे में बताया जाता है कि वह बेहद शरीफ और नेक इंसान थे। उनकी मृत्यु के बाद उनके शव के साथ इस प्रकार की घटना ने लोगों के दिलों में गहरी नाराजगी पैदा की है।एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है। तांत्रिक क्रिया या किसी साजिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीमें इस घटना की गहनता से जांच कर रही हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *