मैन्युअल स्कैवेंजर के पात्र लाभार्थियों के दोबारा फॉर्म भरवाए जाये।

मैन्युअल स्कैवेंजर के पात्र लाभार्थियों के दोबारा फॉर्म भरवाए जाये।

स्कैवेंजर के पात्र लाभार्थियों के दोबारा फॉर्म भरवाए जाये।

बिजनौर

मैन्युअल स्कैवेंजर किसी योजनाओं से वंचित पाया जाता है तो मैनुअल स्कैन्युजर्स के संबंध में जारी शासन आदेश के अनुपालन में सभी पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने स्वच्छकार संगठनों के पदाधिकारी द्वारा मैन्युअल स्कैवेंजर के पात्र लाभार्थियों के दोबारा फॉर्म भरवाए जाने तथा कच्ची नालियों सीवर आदि में काम करने वाले सफाई कर्मियों को भी उक्त योजना से लाभान्वित किए जाने की मांग करने पर आश्वस्त किया कि शीघ्र उक्त संबंध में कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने संगठन के सदस्य द्वारा मैन्युअल स्कैवेंजर्स योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों से फॉर्म भरने में पैसे लेने की शिकायत पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त प्रकरणों की जांच कराए और यदि कोई दोषी पाया जाए तो उससे धनराशि वसूल करते हुए उसके विरुद्ध कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज शाम 4ः00 बजे विकास भवन स्थित सभागार में जिला स्तरीय निगरानी समिति एवं जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त संबंध में कैंपों के आयोजन का स्थान चिन्हित करें और उसकी सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि आगामी 01 अक्टूबर,2024 से चिन्हित स्थानों पर कैंपों का आयोजन कर मैन्युअल स्कैवेंजर्स एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए वृहद स्तर पर कैंपो का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में स्वच्छता पखवाड़ा संचालित है जिसमें शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सफाई कार्मिकों को लाभान्वित करने के लिए कैंपो का आयोजन किया जा रहा है, फिलहाल संबंधित लाभार्थी उन कैंपों से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


स्वच्छता संगठन समिति के सदस्य मनोज बाल्मीकि द्वारा मैन्युअल स्कैवेंजर्स योजना से वाल्मीकि समाज के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने, सफाई कर्मियों के लिए आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, ऋणदायी योजनाओं से वाल्मीकि समाज के लोगों को लाभान्वित किए जाने तथा वाल्मीकि बस्तियों में सड़क और नाले निर्माण की भी मांग की। जिलाधिकारी ने उक्त संबंध में आश्वास्त किया कि माह अक्टूबर में आयोजित होने वाले कैंपों में प्राथमिकता के आधार पर वाल्मीकि समाज के लोगों को सभी शासकीय योजनाओं से प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अजय कुमार जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी धर्म सिंह सैनी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं सफाई कर्मी संगठन के सदस्य मौजूद थे।

                                               बिजनौर।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *