मजदूरी को लेकर डीएम के पास पहुंचे मनरेगा श्रमिक

मजदूरी को लेकर डीएम के पास पहुंचे मनरेगा श्रमिक

मजदूरी को लेकर डीएम के पास पहुंचे मनरेगा श्रमिक

-मनरेगा मजदूरों ने सौंपा ज्ञापनः भुगतान न मिला तो दिया आन्दोलन की चेतावनी

बस्ती। काम करने के बाद मनरेगा मजदूरों को भुगतान नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सेमरा उर्फ गलवा के मनरेगा मजदूरों ने रामजनक, रामचेत, रामचन्दर गौड़ के नेतृत्व में डीएम को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बहादुरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सेमरा उर्फ गलवा में वित्तीय वर्ष 2025-2026 में तीन परियोजनाओं की स्वीकृति मिलने के बाद कोहरगढ़वा तालाब का जीर्णोद्धार, पिड़ावल लाला के घर के निकट तालाब खुदाई और सफाई कार्य, सोधियां गांव के उत्तर तरफ पोखरे के जीर्णोद्धार का कार्य मनरेगा मजदूरों द्वारा किया गया।  इसके पत्रावली का भुगतान सचिव रवि प्रकाश पाण्डेय व टी.ए. सन्तराम पाण्डेय द्वारा न तो एम.बी. का कार्य कराया जा रहा हँ तो सचिव फाइल पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। मनरेगा मजदूर भुगतान के लिये परेशान हैं। मांग किया कि मनरेगा मजदूरों का भुगतान शीघ्र करा दिया जाय, यदि भुगतान न हुआ तो वे धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन को बाध्य होंगे।

मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सर्वजीत,  राजकुमार, राम दिहल, नन्दलाल, हरिराम, बुझारत, सन्तराम, रामचन्दर, चन्द्रकान्त, राम प्रीत निशाद, रामू निशाद, नरसिंह नारायण, रितेश विश्वकमा तरीकुन, कान्ति, उर्मिला, लालमन, बुधिराम, कलपता, राधा, ऊषा, उर्मिला देवी, छाया यादव, राधिका, सीमा, सुभावती, गीता, मालती, इन्द्रावती, साहब राम, मुराती, शीला, तीर्थराजी, ताहिरा, सुमित्रा, मेवाती देवी, यशोदा, सुनीता, मंजू, वंदना, दुर्गावती, बासमती के साथ ही अनेक मनरेगा मजदूर और ग्रामीण शामिल रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *