खाद की कालाबाजारी को लेकर मुखर हुए भाकियू
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 9 July, 2025 21:17
- 276

खाद की कालाबाजारी को लेकर मुखर हुए भाकियू
बनकटी/बस्ती। भारतीय किसान यूनियन इकाई द्वारा साधन सहकारी समिति सजनाखोर के प्रांगण में बुधवार को मासिक बैठक आहुति की गई। जिसमें सर्व सम्मति से पदाधिकारीओ व कार्य कर्ताओं द्वारा पांच बिंदुओं पर कार्रवाई के लिए निर्णय लेते हुए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिसमें पांच सूत्रीय मांगों में शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी विद्यालय बंद किए जाने यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, विद्युत निजीकरण तथा किसानों की सिंचाई हेतु विद्युत मुक्त किए जाने व संविदा कर्मियों को स्थाई किए जाने, नगर पंचायत बनकटी के अगल-बगल के कुछ गांव जो नगर पंचायत के अंतर्गत आते हैं उनको जोड़े जाने, थाना लालगंज अंतर्गत ग्राम सिद्धनाथ में हो रहे पुलिसिया तांडव को रोके जाने जिसमें पुलिस तांडव से पूरा गांव परेशान है। पूरे गांव के महिला -पुरुष व बच्चों को कभी भी पुलिस द्वारा उठाकर पीटा जा रहा है जिसमें कुछ भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। उपरोक्त सभी बिंदुओं को संज्ञान में लेने के संबंध में ज्ञापन सौपा गया है। अन्यथा की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आंदोलन करने के लिए चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में जटाशंकर पांडेय जिला प्रभारी बस्ती राम अक्षैवर चौधरी ,रामकेश चौधरी, राम जोखन चौधरी, घनश्याम किसान, घनश्याम चौधरी ,परमात्मा चौधरी, राम जी चौधरी ,राकेश चौधरी के अलावा तमाम किसान यूनियन के कार्यकर्ता ज्ञापन देते समय मौजूद रहे।
Comments