किसी विजेता की तरह कैलाशी कुलवेन्द्र सिंह का हुआ स्वागत

किसी विजेता की तरह कैलाशी कुलवेन्द्र सिंह का हुआ स्वागत

किसी विजेता की तरह कैलाशी कुलवेन्द्र सिंह का हुआ स्वागत

-पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल में हुआ भव्य स्वागत

बस्ती। मानसरोवर यात्रा कर लौटे नाथूला दर्रा मार्ग से यात्रा करने वाले प्रथम सरदार कैलाशी सरदार कुलवेन्द्र सिंह के स्वागत का सिलसिला जारी है। इनका स्वागत किसी विजेता की तरह हो रहा है। पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा में प्रबध्ंाक वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा द्वारा फूल माला, अंग वस्त्र, रोली चंदन के साथ स्वागत किया गया।

डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि मानसरोवर यात्रा सबसे दुर्गम माना जाता है। कुलवेन्द्र सिंह ने इसे कर दिखाया। नाथूला दर्रा मार्ग से यात्रा करने वाले प्रथम सरदार कैलाशी सरदार कुलवेन्द्र सिंह ने साबित कर दिया कि यदि दृढ इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी असंभव नहीं हैं और उम्र मायने नहीं रखती। स्वागत के दौरान कुलवेन्द्र सिंह मजहबी की पत्नी हरसरन कौर भी शामिल रहीं। मानसरोवर यात्रा से लौटे सरदार कुलवेन्द्र सिंह ने अपने अनुभवों को साझा किया। स्वागत करने वालों मे मुख्य रूप से डा. आलोक रंजन, डा. चन्दा सिंह, डा. अतुल श्रीवास्तव, डा. श्रीराम कुशवाहा, डा. मनोज मिश्र, शिव प्रसाद, डा. रितेश, डा. लालजी यादव, विकास चौधरी, राजन, मनीष, दीनबंधु, लक्ष्मी, मनीषा, माया आदि शामिल रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *