कलयुग में भी है ऐसे श्रवण कुमार
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 19 July, 2025 18:03
- 53

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़
कलयुग में भी है ऐसे श्रवण कुमार
गंगा मइया के दर्शन और स्नान के बाद बेटा मां बाप को 250 किमी कंधों पर उठाकर घर पहुंचा. कलियुग में भी सतयुग के श्रवण कुमार की झलक देखने को मिली है. मामला हापुड़ जिले के ग्राम आलमनगर का है. यहां पर एक युवक ने श्रवण कुमार बनकर अपनी 90 वर्षीय दादी को हरिद्वार से कांवड़ में बैठक जल अभिषेक करेगा गंगा मइया के दर्शन और स्नान के बाद पोता अपनी दादी को 250 किमी अपने कंधे पर उठाकर 23 तारीख को आहार में जल अभिषेक करेगा कलियुग में भी सतयुग के श्रवण कुमार की झलक देखने को मिली है. मामला हापुड़ जिले के आलमनगर का है. यहां पर एक युवक श्रवण कुमार बनकर अपनी दादी को हरिद्वार से कांवड़ में बैठक तीर्थ यात्रा कराई
एसपी चौहान की रिपोर्ट
Comments