हर सफाई कर्मी को सूरज चक्रवर्ती जैसा होना चाहिए
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 28 July, 2025 20:46
- 33

हर सफाई कर्मी को सूरज चक्रवर्ती जैसा होना चाहिए
बस्ती। विकास खंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत शेखपुरा में कार्यरत सफाई कर्मी सूरज चक्रवती जैसा हर सफाई कर्मी और समाज के लोगों को होना चाहिए। इसका उद्वेष्य ग्रामीणों को प्लास्टिक मुक्त अभियान से जोड़ने की है। इनकी पहल का समाज के हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है, कौन नहीं चाहते कि उसका घर और गांव साफ-सुधरा न रहे। अक्सर घर को तो लोग साफ रखते हैं, लेकिन गांव को साफ-सुधरा रखने में कोई योगदान नहीं देते, बल्कि जगह-जगह गंदगी फैलाते है। सूरज चक्रवती ने अपनी लगन और मेनित से यह साबित कर दिया कि सिर्फ पैसे वाले ही जरुरतमंदों को मदद पहुंचाते। इस व्यक्ति गांव का कचरा बीन-बीन कर पैसा एकत्रित किया और उस पैसे से किसी के आंख का आपरेशन कराया तो किसी बीमार का इलाज करवाया। ग्राम पंचायतें के खाते में न जाने कितना पैसा जमा कर चुका है। यह गांव वाले से कहते हैं, कि आप हमे प्रयोग किया हुआ पालिथीन दीजिए, बदले में पाए सामान, आप अपने प्रयोग किए हुए पालिथीन अपने घर बोरे में एकत्रित कर पा सकते है नहाने के लिए मग, वाइपर आदि सामान, जिससे हमारा पर्यावरण भी रहेगा स्वच्छ और घर एवम् गांव भी साफ साफ सुथरा बनेगा साथ में बिकने पर होगा आपके दिए हुए प्लास्टिक्स एवम् पालिथीन से आपके गांव का विकास होगा।
Comments