गुटके का पैसा क्या मारा महिला को अधमरा कर दिया

गुटके का पैसा क्या मारा महिला को अधमरा कर दिया

गुटके का पैसा क्या मारा महिला को अधमरा कर दिया

बस्ती। रुघौली काना क्षेत्र के सुरुवार कला वादी की पत्नी शीला देवी उम्र करीब 60 वर्ष अपने पान कि टंकी (दुकान) पर बैठी थी कि उसी समय प्रतिवादीगण लोग हमारी दुकान पर गुटका खरीदे तथा मेरी पत्नी द्वारा पैसा मांगा गया तो गाली गुप्ता देते हुये मारने पिटने लगे मार पीट से वादी की पत्नी शीला देवी कि बाया हाथ टूट गया तथा जान माल कि धमकी देते हुये वहा से भाग जाना श्रीराम पुत्र प्रहलाद ग्राम सुरुवार कला थाना रुधौली जनपद बस्ती, अनुज यादव पुत्र मुन्नी लाल ग्राम बजारडीह थाना बासी जनपद सिद्धार्थ नगर, प्रशान्त सिंह पुत्र रमेश सिंह ग्राम पिपरा प्रथम थाना बेलहर कला जनपद संतकवीर नगर, अमित सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ग्राम पिपरा प्रथम थाना बेलहर कला जनपद संतकवीर नगर, आबिद पुत्र अजीज खान ग्राम रुद्रनगर वार्ड न0 14 थाना रुधौली जनपद बस्ती, किशन सिंह पुत्र शत्रुध्न सिंह ग्राम बहादुर पुर थाना रुधौली जनपद बस्ती, हर्ष सिंह पुत्र स्व धर्मनाथ सिंह ग्राम मझौवा कला प्रथम थाना रुधौली जनपद बस्ती एवं विशाल पुत्र सुदामा ग्राम करमा कला थाना रुधौली जनपद बस्ती के खिलाफ केस दर्ज हुआ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *