गौरव के माता और पिता ने मिलकर की सात करोड़ की ठगी

गौरव के माता और पिता ने मिलकर की सात करोड़  की ठगी

गौरव के माता और पिता ने मिलकर की सात करोड़  की ठगी

-ठगी के आरोप में गौरव प्रजापति, माता किरन और पिता रामाश्रय प्रजापति के खिलाफ कोतवाली में तीसरी बार मुकदमा दर्ज हुआ

-इससे पहले बड़ेबन निवासी अमरजीत सिंह ने 35.50 और भुवरनिरंजपुर निवासी बब्लू चौधरी 16.50 लाख के ठगी के आरोप में कोतवाली में केस दर्ज करवा चुके, अब फिर बड़ेबन निवासी संजीत चौधरी ने 35 लाख के ठगी के आरोप में केस दर्ज कराया

-बड़ेबन निवासी गौरव प्रजापति अब तक इनफिस्ट इन्वेंस्टमेंट एंड ब्रोकिगं प्रा. लि. के नाम पर दस फीसद हर माह मुनाफा देने के नाम पर लगभग छह से सात करोड़ लेकर फरार हो चुका

बस्ती। मीडिया के द्वारा बार-बार ठगी के मामलों को प्रमुखता से प्रकाशित कर रही हैं, ताकि लोग ठगी का शिकार न हो, लेकिन कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जिस दिन ठगी के आरोप में दो-तीन मुकदमा न दर्ज होता हो। मीडिया यह भी बार-बार यह भी जागरुक कर रही है, कि अमीर बनाने की मशीन भले ही किसी के पास न हो लेकिन ठगों के पास अमीर बनने की मशीन अवष्य होता है, और यह मशीन आप लोग हैं, खुद तो अमीर नहीं बन पाते लेकिन ठगों को अवष्य मालामाल कर देते है। अब जरा अंदाजा लगाइए कि बड़ेबन निवासी गौरव प्रजापति, माता किरन और पिता रामाश्रय प्रजापति मिलकर बड़ेबन के लोगों को सात करोड़ का चूना लगाकर फरार हो जाता है, और यहां के लोग देखते रह जाते है। बार-बार सवाल उठ रहा है, कि आखिर क्यों पढ़े लिखे लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं? कहना गलत नहीं होता लालची प्रवृत्ति के चलते लोग ठगी का शिकार होते जा रहे है। इसी का शिकार बड़ेबन निवासी संजीत चौधरी पुत्र राम प्रसाद चौधरी के द्वारा कोतवाली में लिखाई गई प्राथमिकी में कहा गया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात बड़ेबन निवासी गौरव प्रजापति से हुई। उसने 10 फीसद लाभ देने का वादा किया और पैसा इनफिस्ट इन्वेंस्टमेंट एंड ब्रोकिगं प्रा. लि. में लगाने को कहा। उसने कंपनी का कानूनी कागजात भी दिखाया, जिसपर हमने यकीन कर लिया। उसके घर पर भी गया और जहां पर गौरव की माता किरन और पिता रामाश्रय से मुलाकात हुई। दोनों ने कहा कि मेरा बेटा बहुत अच्छा पैसा कमा रहा है, तुम लोग भी पैसा लगाओ और तुमको भी अच्छा पैसा मिलेगा। यह पूछने पर कि अगर लाभ नहीं हुआ तो कहनें लगे कि लखनऊ में मकान बनवा रहा हूं, उसको बेचकर पैसा वापस हो जाएगा। बड़ेबनक ा मकान और जमीन हैं, उसको बेचकर पैसा दे दिया जाएगा। जमीन को तुम्हारे नाम बैनामा कर दूंगा। खतौनी भी दिखाया। कहा कि विष्वास करके रिष्तेदारों से उधार लेकर 35 लाख गौरव को दे दिया। पैसा देने के बाद जब लाभ का पैसा नहीं मिला तो मांगने गया, तब गौरच गाली गलौज देने लगा। कहा कि जो जमीन और मकान का कागजात दिखाया गया वह फर्जी निकला। संजीत चौधरी, अमरजीत सिंह और बब्लू चौधरी जैसे न जाने ऐसे कितने हैं, जो गौरव और उसके माता पिता के जाल में फंसकर अपना सबकुछ बर्बाद कर चुके हैं, अमरजीत सिंह तो बैेक से लोन लेकर गौरव को 35.50 लाख रुपया दिया था। गलती गौरव और उसके माता पिता की नहीं मानी जाएगी, गलती उन लोगों की मानी जाएगी जो आज के युग में भी ठगी का षिकार हो रहे है। जब तक संजीत चौधरी, अमरजीत सिंह और बब्लू चौधरी जैसे लोग रहेगें, तब तक गौरव जैसे लोग राजा होते रहेगें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *