बैठक में व्यापारियों ने गिनाया समस्याओं का भंडार

बैठक में व्यापारियों ने गिनाया समस्याओं का भंडार

बैठक में व्यापारियों ने गिनाया समस्याओं का भंडार

बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में उद्यमीगण, व्यापार संघो के प्राधिकारी, स्थानीय व्यापारीगण, संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में व्यापारियों ने सड़क जाम की समस्या, विद्युत पोल, खराब स्ट्रीट लाईट, सड़कों की खराब हलात व मरम्मत में देरी, नाली को आधा-अधूरा बनाकर छोड़ देना जैसे मुद्दों से अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देषित किया। उद्योग बन्धु की समीक्षा करते हुए उन्होने बैंक से संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिया कि ऋण संबंधी पत्रावली किसी भी स्तर पर लम्बित ना रखी जाय, उन्हे नियमानुसार शीघ्रातिषीघ्र निस्तारित किया जाय। उन्होने निवेष मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया कि समयान्तर्गत निस्तारित किया जाय। इसमें किसी प्रकार की षिथिलता व लापरवाही क्षम्य नही होंगी। उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण सहायता योजना की समीक्षा करते हुए निर्देष दिया कि विभागीय लक्ष्य के अनुरूप प्रगति करना सुनिष्चित करें। हस्ताक्षरित एमओयू की समीक्षा करते हुए उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप को निर्देश दिया कि बैठक में कम से कम टापटेन एमओयू हस्ताक्षरित व्यक्तियों को अवष्य प्रतिभाग कराया जाय, जिससे उद्यमियों की समस्या का समय से निराकरण किया जा सकें। उन्होने यह भी कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक हैं। बैठक का संचालन उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर उपेन्द्र यादव ने किया। इसमें एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, उद्योग व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश अग्रहरि, विभिन्न व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुभाष शुक्ला, सूर्य कुमार शुक्ला, सुनील गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी व समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *