बसपा सुप्रीमों मायावती ने किया X पर पोस्ट
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 10 February, 2024 14:24
- 133

लखनऊ
बसपा सुप्रीमों मायावती ने किया X पर पोस्ट
हल्द्वानी में हिंसा को लेकर किया एक्स पर पोस्ट
हिंसा की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए लिखा कि,
"उत्तराखण्ड राज्य के हल्द्वानी में हुई हिंसा और उसमें जान-माल की हुई क्षति अति-चिन्तनीय। अगर सरकार, प्रशासन व खूफिया तंत्र सतर्क होता तो इस घटना को रोका जा सकता था। सरकार इसकी उच्च स्तरीय जाँच कराए तथा अमन-चैन भी कायम करे।
साथ ही, उत्तराखण्ड से लगे यूपी के जिला बरेली आदि में भी आएदिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर यहाँ तनाव की स्थिति बनी रहती है, जिसे समय रहते सरकार को नियन्त्रित कर लेना चाहिये ताकि यहाँ भी शान्ति व्यवस्था बनी रहे।"
Comments