बरदिया लोहार में हैंडपंप रिबोर के नाम पर हुआ घोटाला

बरदिया लोहार में हैंडपंप रिबोर के नाम पर हुआ घोटाला

बरदिया लोहार में हैंडपंप रिबोर के नाम पर हुआ घोटाला

-रिबोर हुआ नहीं और कर दिया लाखों का भुगतान, ऐसे फर्म को भुगतान किया जो कागजों में चल रहा, मजदूरी का भी भुगतान वेंडर का कर दिया

-एक स्थान को छोड़कर अन्य कहां हैंडपंप का रिबोर कराया उसका अतापता नहीं

-प्रधान अंजली और ग्राम विकास अधिकारी विनय कुमार शुक्ल ने मिलकर किया चार लाख से अधिक का बंदरबांट

-दुबौलिया ब्लॉक के ग्राम अखनपुर निवासी विजय प्रताप सिंह पुत्र स्व. दयाराम सिंह ने शपथ-पत्र के साथ निदेशक पंचायत, कमिष्नर और डीएम से शिकायत करते हुए कार्यो का सत्यापन, गबन के धन की रिकवरी और मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की

बस्ती। विकास खंड दुबौलिया के ग्राम पंचायत बरदिया लोहार में प्रधान अंजली और ग्राम विकास अधिकारी विनय कुमार शुक्ल के खिलाफ दुबौलिया ब्लॉक के ग्राम अखनपुर निवासी विजय प्रताप सिंह पुत्र स्व. दयाराम सिंह ने शपथ-पत्र के साथ निदेशक पंचायत, कमिष्नर और डीएम से शिकायत करते हुए कार्यो का सत्यापन, गबन के धन की रिकवरी और मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की है। वित्तीय अनियमितता के आरोप में प्रधान का पावर पहले से ही सीज है। सचिव निलंबन के बाद बहाली होकर विकास खंड परसरामपुर में सेवाएं दे रहें हैं। पत्र में रिबोर हुआ ही नहीं और लाखों का भुगतान करने, ऐसे फर्म को भुगतान करने जो कागजों में चल रहा और मजदूरी का भी भुगतान वेंडर को करने की शिकायत की गई। एक स्थान को छोड़कर अन्य चार किस स्थान पर हैंडपंप का रिबोर कराया उसका अतापता नहीं। चार लाख 41 लाख 160 रुपये की हेराफेरी करने का आरोप प्रधान और सचिव पर लगाया गया। रिबोर में निकला सामान कहां गया इसका भी कहीं पर जिक्र नहीं है। ग्राम पंचायत के स्टाक रजिस्टर में भी सामान दर्ज नहीं है। सभी भुगतान आरके इंटरप्राइजेज को किया गया, यहां तक कि मजदूरी का भी भुगतान इसी कागजी फर्म को किया, इसके प्रोपराटर का नाम राजकुमार यादव बताया गया, इनका दुकान कहां हैं, पता ही नहीं चला। ग्राम लक्ष्मनपुर में इनकी न तो कोई आफिस हैं, और न कोई दुकान। यह फर्म न कुछ खरीदती है, और न कुछ बेचती, सिर्फ इस फर्म पर फर्जी भुगतान होता है। इसका खुलासा वाणिज्यकर विभाग से मिली जानकारी में हुआ। जिन हैंडपंपों के रिबोर के नाम पर फर्जी भुगतान हुआ, उनमें 17 जुलाई 23 को मरम्मत और मजदूरी के नाम पर 6698 रुपया, इसी तिथि को हैंडपंप रिबोर मैटेरिएल और मजदूरी के नाम पर 120732 रुपया, 23 नवंबर 24 को हैंडपंप मरम्मत के नाम पर 13818 रुपया और इसी तिथि को इंडिया मार्का हैंडपंप रिबार एवं मजदूरी का 131434 रुपये का भुगतान आरके इंटरप्राइजेज को किया गया। यह हैंडपंप कहां रिबोर और मरम्मत हुआ किसी को नता ही नहीं। सिर्फ प्राथमिक विधालय माझा अंखडपुर पर मरम्मत के नाम पर स्थान दिखाया गया, 15 अक्टूबर 24 को आरके इंटरप्राइजेज के नाम पर प्रधान और सचिव ने मिलकर 28769 रुपये का भुगतान हुआ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *