भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत हुई, किसानों के मुद्दों समेत गांवों हो रही चोरियों पर भी जमकर हुई चर्चा।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 2 August, 2025 20:46
- 1

भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत हुई, किसानों के मुद्दों समेत गांवों हो रही चोरियों पर भी जमकर हुई चर्चा।
भाकियू टिकैत ने ब्लॉक का घेराव कर ताला बंदी कर परिसर में बैठ गए।
जन समस्याओं का ज्ञापन देकर ताला बंद स्थगित किया गया
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत शनिवार को सिंभावली में स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति में आयोजन किया गया है।
मासिक पँचायत की अध्यक्षता गढ़ नगराध्यक्ष जगबीर सिंह वहीं संचालन सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली द्वारा किया।
मासिक पंचायत के दौरान भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि किसान व मजदूर को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लगातार ब्लॉक कार्यालय पर चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिसको जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए ताकि किसान और मजदूर को परेशानी का सामना न करना पड़े। वही जल्द ही किसानों का बकाया गन्ना भुगतान को लेकर भी बड़े स्तर पर आंदोलन कर आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचे एडीओ कोऑपरेटिव बिजेंद्र सिंह को किसान व मजदुरों की समस्याओं का ज्ञापन देकर जल्द ही समाधान करने की बात कही गई।
तहसील अध्यक्ष गढ़ श्याम सुंदर त्यागी, जिला कार्यकारणी यामीन मलिक, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, नफीस अहमद, गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष माजिद चौधरी समेत का कहना है कि आगामी 14 अगस्त को निकलने वाली ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा में एक जुट होकर सफल बनाने के एक जुट हो जाये वहीं जल्द से जल्द किसानों का गन्ना भुगतान सम्पूर्ण कराया जाए ताकि किसान को आर्थिक तंगी से न जूझना न पड़े साथ ही यूरिया डीएपी किल्लत हो रही है जिसको जल्द ही दूर किया जाए ताकि किसान समय से अपनी फसल में यूरिया डीएपी का इस्तेमाल कर फसल की अच्छी बुआई का जाएगी।
इस दौरान महिला विंग उपाध्यक्ष शोभा देवी, जिला कार्यकारणी आँचल सिंह , खुशनूद जूनियर, माजिद चौधरी, पीके वर्मा, विनोद शर्मा, शुभम सांगवान, प्रदीप चौधरी, फैजान अब्बासी, अनिल त्यागी, रियाजुद्दीन, समेत जनपद, तहसील, ब्लॉक ग्राम स्तरीय पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।भकियू टिकैत निकालेगी पूर्व वर्षों के भांति इस वर्ष भी 13 अगस्त को ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा---
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर आगामी 13 अगस्त को जनपद के चारों ब्लॉक में बड़े ही धूमधाम के साथ सैकड़ों ट्रेक्टर के साथ ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
मनजीत सिंह की रिपोर्ट
Comments