बिछड़ गई एर्बासन विशेषज्ञ पार्वती अग्रहरि की जोड़ी?
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 25 July, 2025 21:21
- 133

बिछड़ गई एर्बासन विशेषज्ञ पार्वती अग्रहरि की जोड़ी?
-आखिर सील हो ही गया भारत अल्ट्रा साउंड, इसी के चलते पार्वतीजी का कारोबार फलफूल रहा था, पिछले चार-माह से बिना पंजीयन के संचालित हो रहा था
-यह कार्रवाई बैसिया कला के उमेश गोस्वामी के तहसील दिवस में की गई शिकायत के आधार पर की गई, शिकायत तो पार्वती अग्रहरि के एर्बासन करने की की गई
-डिप्टी सीएमओ एके गुप्त, नायक तहसीलदार शालिनी पटेल, गरिमा पटेल और लिपिक अरुण शाही के पहुंचते ही दुकान बंदकर भाग गया
-काफी दिनों बाद सीएमओ कार्यालय की ओर से अवैध रुप से संचालित हो रहे कुदरहा किसी अल्ट्रासाउंड सेंटर को सीलिंग की कार्रवाई की गई
बस्ती। कुदरहा के पत्रकारों के संरक्षण में अनियमित रुप से पिछले चार-माह से संचालित हो रहे, भारत अल्ट्रा साउंड सेंटर को डिप्टी सीएमओ एके गुप्त, नायक तहसीलदार शालिनी पटेल, गरिमा पटेल और लिपिक अरुण शाही की टीम ने सील कर दिया, टीम के मौके पर पहुंचते ही संचालक दुकान बंदकर भाग खड़ा हुआ। यह कार्रवाई बैसिया कला के उमेश गोस्वामी के तहसील दिवस में की गई शिकायत के आधार पर हुई। शिकायत तो पार्वती अग्रहरि के एर्बासन करने की भी की गई थी, लेकिन बच गई। भारत अल्ट्रा साउंड सेंटर और पार्वती अग्रहरि के बारे में बताया जाता है, कि दोनों एक दूसरेे के पूूरक है। दोनों का अवैध कारोबार एक दूसरे पर निर्भर रहा। कहने का मतलब पार्वती एर्बासन और डिलीवरी वाले मरीजों को भारत अल्ट्रा साउंड भेजती थी। इस तरह दोनों का अवैध कारोबार निर्वाध रुप से चलता रहा। शिकायतकर्त्ता का कहना है, कि एएनएम पार्वती अग्रहरि अपने पैसे के बल पर कार्रवाई से बचती आ रही है। कहते हैं, कि इन्होंने अवैध रुप से एर्बासन और डिलीवरी से इतना पैसा कमाया कि तीन मंजिला कोठी खड़ी कर ली। अगर पत्रकारों के संरक्षण में एर्बासन और लिंग परीक्षण जैसा गैरकानूनी काम होता तो लोगों के समझ से परे है। जिन पत्रकारों की जिम्मेदारी गेैर कानूनी कार्य को रोकने की हो, अगर वही सरंक्षण देगा तो फिर पत्रकारों पर कौन विष्वास करेगा। बहरहाल, पत्रकारों को जितना हो सके इस गैरकानूनी कामों से दूर रहना चाहिए, नहीं ंतो एक दिन उनके सामने मुसीबत भी खड़ी हो सकती है। वैसे काफी दिनों बाद सीएमओ कार्यालय की ओर से अवैध रुप से संचालित किसी अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई।
Comments