आखिर क्यों भैसा पांडेय के दोषी प्रधान और सचिव को बचा रहे पीडी?

आखिर क्यों भैसा पांडेय के दोषी प्रधान और सचिव को बचा रहे पीडी?

आखिर क्यों भैसा पांडेय के दोषी प्रधान और सचिव को बचा रहे पीडी?

बनकटी/बस्ती। विकास क्षेत्र के भैसा पांडेय निवासी अनरूद्ध पांडेय ने पहली जनवरी को मंडलायुक्त बस्ती सहित रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी , मुख्यमंत्री, अवर सचिव भारत सरकार, लोक शिकायत विभाग, कैबिनेट सिक्रेटरी सहित और अन्य लोगों के पास रजिस्टर्ड पोस्ट प्रतिलिपि देकर डीआरडीए राजेश कुमार जायसवाल द्वारा मंडलायुक्त व डीएम के आदेश की अवहेलना व सरकारी धन के गबन करने वाले आरोपी प्रधान व सिक्रेटरी द्वारा फर्जी विल-बाऊचर बनाने को लेकर अवगत कराया है। जानकारी के अनुसार गांव में हो रही फर्जीवाड़े को लेकर सपथ पत्र देकर शिकायत किया था। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया। ग्राम प्रधान व सचिव पर सात लाख पैंतीस हजार पांच सौ तिरेपन रुपये का गबन पाया गया। गबन को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा नौ नवंबर को ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया गया तथा अन्तिम जांच के लिए परियोजना निदेशक राजेश कुमार जायसवाल को जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए नामित किया 22 नवंबर को परियोजना निदेशक राजेश कुमार जायसवाल खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ल के साथ भैंसा पांडेय गांव में गये थे। मौके पर पांच विन्दुओ पर फर्जी तरीके से जांच किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित करके नया प्रधान नियुक्त किए जाने का आदेश भी जारी किया गया है। लेकिन परियोजना निदेशक राजेश कुमार जायसवाल के द्वारा जांच रिपोर्ट में उदासीनता के कारण दो महीने बीतने को है जांच आख्या प्रस्तुत नहीं किया गया। गांव का विकास कार्य अवरूद्ध हो गया है गांव निवासियों ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जल्द से जल्द प्रधान नियुक्त करने की मांग किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *