27000 सरकारी स्कूल बंद को लेकर संजय सिंह ने दिया हापुड़ में धरना
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 28 July, 2025 16:18
- 52

हापुड़ न्यूज़
27000 सरकारी स्कूल बंद को लेकर संजय सिंह ने दिया हापुड़ में धरना
यूपी में 27,000 सरकारी स्कूल बंद करने का विरोध:आप सांसद संजय सिंह ने हापुड़ में दिया धरना, कहा- बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा
हापुड़ में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को धौलाना विधानसभा क्षेत्र के गिरधरपुर तुमरेल गांव में धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन प्रदेश में 27,000 सरकारी स्कूलों की बंदी के विरोध में आयोजित किया गया।सांसद संजय सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों को एक किलोमीटर दूर अन्य स्कूलों में भेजा जा रहा है। इससे उनके मनोबल और पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा को महत्व देने की बजाय सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है।सांसद ने दिल्ली सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां सरकारी स्कूलों में सुधार किया गया है। शिक्षकों को विदेशों में प्रशिक्षण दिलाकर शिक्षा के क्षेत्र में उदाहरण पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी ऐसा कर सकती है, लेकिन उसकी प्राथमिकता भ्रष्टाचार है, न कि बच्चों की शिक्षा।संजय सिंह ने चेतावनी दी कि अगर प्रदेश सरकार ने स्कूल बंद करने का फैसला वापस नहीं लिया, तो आम आदमी पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है और इसे किसी भी कीमत पर छीनने नहीं दिया जाएगा।हापुड़ जिला अध्यक्ष जोगेंद्र दास ने भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां शराब के ठेके खोले जा सकते हैं, वहां पाठशालाएं क्यों नहीं चल सकतीं। उनके अनुसार बच्चों को शिक्षा से वंचित करना समाज के साथ अन्याय है। इस धरना प्रदर्शन में पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी सोमेंद्र ढाका, जिला प्रभारी नरेंद्र सोलंकी और विभिन्न जिलों के अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मनजीत सिंह की रिपोर्ट
Comments