12 किन्नरों को जारी हुआ पहचान पत्र
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 27 June, 2025 22:09
- 61

12 किन्नरों को जारी हुआ पहचान पत्र
बस्ती। जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि जनपद स्तर पर गठित उ०प्र० किन्नर कल्याण बोर्ड एवं ट्रांसजेण्डर सुरक्षा सेल में नामित सदस्यों व ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों के साथ डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 24 जून 2025 की बैठक में उभयलिंगी समुदाय के अधिकारों एवं हितों की रक्षा तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, ट्रांसजेण्डर एक्ट/नियमों के सम्बंध में चर्चा की गयी। इस संबंध में उन्होने बताया कि उभलिंगी व्यक्तियों के पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने हेतु भारत सरकार द्वारा पोर्टल जतंदेहमदकमतण्कवेरमण्हवअण्पद विकसित किया गया है, जिस पर आवेदन प्रक्रिया का विवरण उपलब्ध है। उन्होने बताया कि अद्यतन पोर्टल पर प्राप्त कुल 14 आवेदनों में 12 आवेदनों पर टी०जी० पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र नियमानुसार जारी किया गया है तथा 02 आवेदन पत्र विभिन्न कारणों में अस्वीकृत है। अयोजित बैठक में जनपद में निवासरत उभलिंगी समुदाय के व्यक्तियों का नियमानुसार टी०जी० कार्ड जारी करने एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये गये तथा उभयलिंगी व्यक्त्यिों के कल्याण हेतु सीएसआर (कार्पोरेट सोषल रिस्पोन्सबिलीटी) फंड के माध्यम से सहयोग कराये जाने हेतु अवगत कराया गया। उन्होने बताया कि जनपद में निवासरत् उभलिंगी समुदाय के व्यक्ति द्वारा भारत सरकार के विकसित पोर्टल जतंदेहमदकमतण्कवेरमण्हवअण्पद पर अपना आवेदन नियमानुसार कराया जा सकता है, जिससे नियमानुसार टी०जी० कार्ड जारी कराते हुये कार्ड धारकों को नियमानुसार योजनाओं का लाभ दिलाया जा सकें। उक्त के अतिरिक्त आवेदन प्रकिया में किसी भी समस्या के समाधान हेतु कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी में सम्पर्क किया जा सकता है।
Comments