यूपी में ओबीसी वोट को साथ मे लाने के लिए बड़ा प्लान तैयार
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राजनीति
- Updated: 29 February, 2024 11:50
- 214

यूपी
यूपी में ओबीसी वोट को साथ मे लाने के लिए बड़ा प्लान तैयार
मोहन यादव को यादव वोट बैंक में सेंधमारी करने के बाद अब ओबीसी के चौरसिया वर्ग के लिए मास्टर प्लान तैयार
1 मार्च से निकलेगी चौरसिया समाज जनचेतना रथ यात्रा
लखनऊ के 1090 चौराहे से शुरू की जाएगी रथ यात्रा
चौरसिया महासभा निकालेगा यूपी और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में प्रचार करने के लिए रथ
रथ पर भव्य श्री राम मंदिर का लगाया गया है मॉडल
आज लखनऊ के 1090 चौराहे पर 12 बजे तक पहुंचेगा रथ
रथ यात्रा के दौरान सपा,कांग्रेस,बसपा पर चौरसिया समाज की अनदेखी पर चौपाल लगाएगी चौरसिया महासभा
चौपाल में बताया जाएगा कि प्रधानमंत्री और योगी सरकार ने चौरसिया समाज के लिए कितनी लाभकारी योजनाएं लायी है
यूपी के वाराणसी,ग़ाज़ीपुर,चंदौली जैसे कई जिलो में चौरसिया वोट बैंक बड़ी भूमिका में
प्रदेश संयोजक ओबीसी मोर्चा भाजपा ऋषि चौरसिया को सौंपी गई जिम्मेदारी
स्वतंत्र देव,दयाशंकर सिंह समेत कई नेता दिखाएंगे रथ को हरी झंडी
Comments