मोदी सरकार 3.0 के गठन को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर मंत्रिमंडल गठन को लेकर देर रात हुई बैठक,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राजनीति
- Updated: 9 June, 2024 15:44
- 66

मोदी सरकार 3.0 के गठन को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर मंत्रिमंडल गठन को लेकर देर रात हुई बैठक,
की दौर में करीब 11 घंटे तक चली बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल हुए,
गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुँच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी की मंत्रणा.
मोदी 3-0 में शामिल होने के लिए आज संभावित मंत्रियों के यहां आमंत्रण के लिए फोन पहुंचने का सिलसिला शुरू.
सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण के लिए नितिन गडकरी के पास भी पहुंचा फोन.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास भी पहुंचा शपथ ग्रहण के लिए फोन.
अभी तक आ चुके हैं इन सांसदों के पास फोन.
राजनाथ सिंह बीजेपी,
नितिन गडकरी बीजेपी,
पीयूष गोयल बीजेपी,
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी,
जीतनराम मांझी हम,
कुमारस्वामी जेडीए
रामनाथ ठाकुर जेडीयू,
अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस),
जयंत चौधरी आरएलडी,
मोहन नायडू टीडीपी,
पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी,
चिराग पासवान के पास भी पहुंचा फोन.
कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर के पास भी पहुंचा फोन...
Comments