मालवीय नगर से पार्षद सरिता फोगाट AAP में वापस लौट आई
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राजनीति
- Updated: 15 October, 2024 17:15
- 150

मालवीय नगर से पार्षद सरिता फोगाट AAP में वापस लौट आई हैं. इसकी जानकारी खुद पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर दी है. मनीष सिसोदिया ने X पर लिखा, ''मालवीय नगर से पार्षद बहन सरिता फोगाट BJP छोड़कर वापस AAP परिवार में आ गई हैं. वे AAP की स्थापना के समय से पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता रही हैं और आज उन्होंने अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाने के संकल्प के साथ काम करना शुरू किया है.'
Comments