कांग्रेस समर्थित आम आदमी पार्टी के मेयर द्वारा कार्यालय में राष्ट्रीय नेताओं की तस्वीरों के अनादर की अरूण सूद ने की भर्त्सना

कांग्रेस समर्थित आम आदमी पार्टी के मेयर द्वारा कार्यालय में राष्ट्रीय नेताओं की तस्वीरों के अनादर की अरूण सूद ने की भर्त्सना

चंडीगढ़  

कांग्रेस समर्थित आम आदमी पार्टी के मेयर द्वारा कार्यालय में राष्ट्रीय नेताओं की तस्वीरों के अनादर की अरूण सूद ने की भर्त्सना

वरिष्ठ संवाददाता सुनील कुमार पांडेय  चंडीगढ़

आज पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मेयर चंडीगढ़ अरूण सूद ने कहा की चंडीगढ़ में कांग्रेस,आम आदमी पार्टी ठगबंधन के मेयर कुलदीप कुमार, जिनको कॉर्पोरेशन में अल्पमत में होने के कारण एक दिन भी पद पर रहने का अधिकार नही है, द्वारा मेयर कार्यालय को अपनी निजी संपत्ति बनाने की कोशिश की जा रही है। कार्यालय में सालों से मेयर की कुर्सी (जिससे एक संविधानिक मर्यादा जुड़ी हुई है) के पीछे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर, भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, शहर की सांसद किरण खेर की तस्वीरें लगी हुई थी। कांग्रेस/आप के मेयर ने अपनी घटिया सोच वा राजनीतिक दिवालियापन के चलते, बाबा साहब की तस्वीर को छोड़, दीवार से सभी बाकी तस्वीरें हटाकर दूसरी दीवार पर लगवा दी है।मेयर की यह हरकत बहुत शर्मनाक है। मेयर को शायद याद नही के बाबा साहब अम्बेडकर पूरे राष्ट्र की धरोहर हैं, और कांग्रेस पार्टी वा आम आदमी पार्टी ने एक साजिश के तहत देश में बाबा साहेब और बाकी राष्ट्रीय नेताओं से भेद भाव और उनको बांटने की शर्मनाक कोशिश की है। मेयर को शहर के विकास की बात तो कुछ समझ आती नही बस तस्वीरों की ओछी राजनीति ही आती है जो उन्होंने ने अपने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से ही सीखी है। अरूण सूद ने कहा के बापू के नाम पर दशकों वोट बटोरने वाले कांग्रेसी नेता भी आज अपने निजी स्वार्थों की खातिर बापू की तस्वीर के अनादर के बाद भी मौन धारे बैठे हैं और उन्होंने अपनी एक सीट जीतने के लिए संविधान का गला घोंटने की खुली छूट दे रखी है।सूद ने कहा के कांग्रेसी नेता पवन बंसल और मेयर को ज्ञात होना चाहिए के संविधानिक प्रोटोकॉल के मुताबिक बापू, देश के वर्तमान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीर किसी भी संविधानिक पद पर रहने वाले पीठासीन अधिकारी की कुर्सी के पीछे लगनी चाहिए। 

मेयर के वक्तव्य के मुताबिक उन्होंने यह तस्वीरें हटवाकर सामने की दीवार पर इस लिए लगवाई हैं ताकि वो उनसे प्रेरणा ले सकें। सूद ने तंज कसा के मेयर बाबा साहब की तस्वीर का एस्रेमल सिर्फ वोट बटोरने के लिए ही करेंगे, क्या उनकी तस्वीर से प्रेरणा नही लेंगे?

सूद ने कहा मेयर की बाएं और की दीवार से भारत माता की तस्वीर भी हटा दी गई है, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को भाजपा से तो नफरत हो सकती है लेकिन भारत माता से इतनी नफरत क्यों है ?

ज्ञात रहे के मेयर कार्यालय में बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पहली बार भाजपा के कार्यकाल में 2016 में लगी थी जब अरूण सूद मेयर बने थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *