कैंडल जलाकर कांग्रेसियों ने की सामाजिक सौहार्द कायम रखने की प्रार्थना

कैंडल जलाकर कांग्रेसियों ने की सामाजिक सौहार्द कायम रखने की प्रार्थना

कैंडल जलाकर कांग्रेसियों ने की सामाजिक सौहार्द कायम रखने की प्रार्थना

-संभल जाना नेता प्रतिपक्ष का अधिकार, रोके जाने पर कैंडल जलाकर जताया विरोध

बस्ती। संभल हिंसा से पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने जा रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगाकर जबरिया रोके जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बीडीए परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ की अगुवाई में इकट्ठा हुये पार्टी नेताओं ने मामले को नेता प्रतिपक्ष के अधिकारों का हनन करार देते हुये योगी सरकार पर संभल हिंसा के पीछे का सच छिपाने का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अकेले बगैर किसी को साथ लिये पुलिस की गाड़ी में बैठकर संभल जाने को तैयार थे लेकिन सरकार के इशारे पर कानून व्यवस्था को लगातार कमजोर कर रही पुलिस को ये भी मंजूर नही था। इसका सीधा मतलब है कि संभल का सच सामने आने से रोका जा रहा है। निश्चित रूप से नेता प्रतिपक्ष संभल जायेंगे और हिंसा के पीछे का सच देशवासियों के सामने आयेगा। कांग्रेस नेता ने कहा संभल में हुई हिंसा संयोग मात्र नही है। यह बड़ी चालाकी से रची गई साजिश है जिसकी कीमत 5 मुस्लिम युवकों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। उन्होने पीड़ित परिवारों के लिये न्याय व यूपी में सामाजिक सौहार्द कायम रहने के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के हिंसक बयानों के चलते उ.प्र. में हिंसा का माहौल बन गया है। कैंडल जलाकर सामाजिक सौहार्द व योगी मोदी की सद्बुद्धि के लिये प्रार्थना करने वालों में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र मिश्रा, शौकत अली नन्हू, गिरजेश पाल, अवधेश सिंह, बृजेश पाण्डेय, अलीम अख्तर, सुनील पाण्डेय, विनय तिवारी, अकरम, डा. वाहिद सिद्धीकी, महेन्द्र श्रीवास्तव, मो. अशरफ अली, आशुतोष पांडे एडवोकेट, अमित प्रताप सिंह, रवीन्द्र कुमार, जय प्रकाश, इजहार अहमद, सीताराम पाण्डेय, गुड्डू सोनकर, मंजू पाण्डेय, सुजीत शुक्ल, अजय कुमार, सरवर अंसारी, करीम अहमद, अनूप पाठक, अशोक श्रीवास्तव, शब्बीर अहमद, मोनू यादव, आनंद निषाद आदि उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *