BJP सूची में होंगे अप्रत्याशित नाम, आज दोपहर बाद आएगी सूची
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राजनीति
- Updated: 19 March, 2024 09:13
- 259

BJP सूची में होंगे अप्रत्याशित नाम, आज दोपहर बाद आएगी सूची
BJP की अगली सूची में उत्तर प्रदेश में चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं. रामायण धारावाहिक में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को *पश्चिम उत्तर प्रदेश की किसी सीट या भगवान राम के पुत्र कुश की नगरी कुशभवन पुर अर्थात सुल्तानपुर से टिकट मिलने के कयास हैं. चर्चा मेरठ से उम्मीदवारी की ज्यादा है. जबकि आजमगढ़ की लालगंज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद रहीं संगीता आजाद भाजपा की अगली सूची में जगह पा सकती हैं. यूपी के एक कद्दावर मंत्री भी टिकट लेकर चुनाव लड़ सकते हैं. फिलहाल अगले कुछ घंटे की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड ने भाजपा की अगली सूची पर मोहर लगा दी है. बस अब इसके जारी होने का इंतजार बाकी रह गया है।
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग सोमवार को दिल्ली में हुई थी. जहां यूपी के शेष बची हुई सीटों पर 25 टिकट के संबंध में कोर कमेटी ने अपना प्रस्ताव केंद्रीय चुनाव संचालन समिति के समक्ष पेश किया था. इसके बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव संचालन समिति और पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग हुई थी. टिकट पर मोहर लगा दी गई. है सूत्रों ने बताया कि दोपहर बाद तक सूची जारी की जाएगी.
Comments